Friday, February 21, 2020

RICARDIAN THEORY OF RENT IN HINDI रिकार्डो का लगान सिद्धांत


  • रिकार्डो का लगान सिद्धांत
    या लगान का परंपरावादी सिद्धांत

  • RICARDIAN THEORY OF RENT

  • MICRO ECONOMICS/BUSINESS ECONOMICS
  • SHASHI AGGARWAL ECONOMICS AND LAW CLASSES
  • RENT MEANING लगान का मतलब
1.       साधारण बोलचाल की भाषा में लगान का अर्थ उस भुगतान के लिए किया जाता है जैसे कि हम कोई मकान, वस्तु ,दुकान फर्नीचर आदि सेवाओं के के बाद जो भुगतान दिया जाता हैi
2.        परंतु अर्थशास्त्र के अंदर लगान शब्द का प्रयोग उत्पादन के साधनों को दिए जाने वाले भुगतान से भुगतान के लिए ही किया जाता है जिनकी पूर्ति अपूर्ण तौर पर लोचदार होती है इसका मुख्य कारण भूमि पर दिया जाता हैi
3.        परंपरावादी अर्थशास्त्री जैसे के रिकार्डो के अनुसार लगान भूमि की ORIGINAL तथा अनश्वर शक्तियों के प्रयोग करने के लिए दिया जाने वाला भुगतान है I

4.       परंपरावादी अर्थशास्त्री मानते हैं आर्थिक लगान भूमि की सीमाओं से प्राप्त आए हैंi
5.        भूमि प्रकृति के द्वारा दिया गया मुफ्त साधन हैi भूमि की पूर्ति अर्थव्यवस्था के लिए स्थिर है।
    CONTRACT RENT,ECONOMIC RENT
1.       अब हम देखते हैं कि जो ठेका लगान जो है और जो आर्थिक लगान जो है उन में क्या अंतर है
2.       ठेका लगान जो है जो भूमि तथा उस पर निवेशक CAPITAL INVESTED सेवाओं के लिए पूरे निर्धारित शर्तों के अनुसार प्राप्त किया जाता है प्राप्त होता हैi
3.        आर्थिक लगान जो केवल भूमि के use के लिए प्राप्त होता है
4.       रिकार्डो तथा CLASSICAL अर्थशास्त्री आर्थिक लगान जो केवल भूमि के use के लिए प्राप्त होता I
5.       आर्थिक लगान को ECONOMIC SURPLUS कहा जाता है ओके लैंडलॉर्ड को बिना कोई जतन किए यह प्राप्त हो जाता है I
6.       प्रोफेसर बोर्डिंग ने इसे अभी के कहा है इसे आर्थिक SURPLUS कहा है

    RENT MEANING लगान का मतलब
    आधुनिक अर्थशास्त्री जैसे जॉन रॉबिंसन बोर्डिंग आदि के अनुसार उत्पादन के प्रत्येक साधन की आय का एक भाग अथवा कुल आय लगान कहला सकती है केवल भूमि से प्राप्त होने वाली आय को ही लगान नहीं कहा जाएगा लगान का आधुनिक का अर्थ अवसर लागत के सिद्धांत पर आधारित हैi
    लगान का अर्थ है वास्तु काय वास्तविक आय – हस्तांतरण आय
    RENT=ACTUAL INCOME-TRANSFER INCOME 
    रिकार्डो का लगान सिद्धांत
    भूमि के प्रयोग के लिए दी की कीमत लगान है I
    रिकार्डो का लगान सिद्धांत या लगान का परंपरावादी सिद्धांत प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डेविड रिकार्डो ने सबसे पहले लगान के संबंध में एक विस्तृत सिद्धांत दिया है I इससे पहले फ्रिज प्रैक्टिस तथा एडम स्मिथ तथा उनको प्रकृति की उदारता का परिणाम मानते हैं I
    रिकार्डो के अनुसार प्रकृति की कंजूसी का परिणाम है।
    अर्थशास्त्र जेम्स एंडरसन से पहले यह विचार प्रकट किया था लगान उपजाऊ में अंतर होता हैi उत्पन्न होता है I
    कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए खेती की जाती है तो घटिया किस्म की भूमि पर खेती करनी पड़ती है बढ़िया भूमि पर खेती करने से अधिक उत्पन्न होती है वह लगान है
    MALTHUS भूमि भूमि की एक निश्चित क्षेत्र पर गहन खेती करके जो उपज बढ़ाए जा सकते हैं Iघटते प्रतिफल के नियम के कारण जैसे-जैसे LABOUR  तथा पूंजी की अधिक मात्रा का उपयोग किया जाता है, उनकी क्षमता कम हो जाती है तथा पहले वाली इकाइयों को गाय के बदले में पहले वाली इकाइयों से सीमा सीमांत इकाइयों से जो अधिक उपज प्राप्त होती है वह लगान कहलाती हैI

    लगान की परिभाषा
    लगान की परिभाषा रिकार्डो के अनुसार लगान भूमि की उपज का वह भाग है जो भूमि की ORIGINAL तथा अविनाशी शक्तियों के लिए भूस्वामी को दिया जाता है।
    RENT IS THAT PORTION OF THE PRODUCE OF THE EARTH WHICH IS PAID TO THE LANDLORD FOR THE USE OF ORIGINAL AND INDESTRUCTIBLE POWERS OF THE SOIL.
    मान्यताएं ( ASSUMPTIONS)
1.       भूमि की अब उपजाऊ में अंतर है कुछ भूमि ज्यादा बढ़िया होती है और कुछ भूमि घटिया अथवा कम होती है कम उपजाऊ होती है।
2.       समस्त अर्थव्यवस्था के लिए भूमि की पूर्ति स्थिर होती है।
3.       भूमिका केवल एक ही उपयोग होता है अर्थात उस पर खेती करना I
4.       बाजार में पूर्ण प्रतियोगिता पाई जाती है।
5.       कृषि के क्षेत्र में घटते प्रतिफल का नियम लागू होता है
6.       अर्थव्यवस्था में एक ऐसी भूमि होती है जो  NO RENT होती है।
7.       भूमि पर खेती का कार्य भूमि की उपजाऊ शक्ति के कर्म के अनुसार किया जाता है भूमि की उपजाऊ शक्ति तथा अविनाशी होती है।
8.       जनसंख्या में वृद्धि होने पर कृषि पदार्थों की मांग बढ़ जाती है
9.       कृषि उपज की लागत शब्द की मात्रा पर निर्भर करती है सब की मात्रा पर निर्भर करती
    लगान का निर्धारण
 ( DETERMINATION OF RENT )
    लगान का निर्धारण रिकार्डो के अनुसार लगान का निर्धारण दो प्रकार CLASSIFY में किया जा सकता है।
    विस्तृत खेती
    गहन खेती
    विस्तृत खेती ( EXTENSIVE CULTIVATION)

    विस्तृत खेती उस खेती को कहते हैं जिसमें उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिक भूमि का उपयोग किया जाता हैi
     मान लो किसी राष्ट्र की कुल भूमि की उपजाऊ शक्ति के अनुसार ए बी सी डी में बांटा जाता है I
    शुरू में जनसंख्या बहुत ही कम होती है लोक सबसे अच्छी भूमि श्रेणी A पर कृषि करते हैं और जब जनसंख्या बढ़ जाती है तो भूमि B का उपयोग किया जाता है I
    और उसी तरह क्या है जनसंख्या ज्यादा बढ़ने पर सी भूमि का उपयोग किया जाता है और उसी तरह और ज्यादा जनसंख्या बढ़ने पर घटिया भूमि का उपयोग किया जाता है डी घटिया MARGINAL LAND होती है



    EXTENSIVE CULTIVATION.
    DIAGRAM
EXTENSIVE CULTIVATION
    DIAGRAM                                                                      

 
EXTENSIVE CULTIVATION
    DETERMINATION OF RENT BY COST CURVES
DETERMINATION OF RENT BY COST CURVES

    गहन खेती
    गहन खेती उस खेती को कहते हैं जिसमें उत्पादन बढ़ाने के लिए भूमि के LABOUR AND पूंजी की अधिक इकाइयों का प्रयोग किया जाता है I
    गहन खेती के कारण LABOUR तथा पूंजी की अतिरिक्त इकाई से उपज में घटते प्रतिफल का नियम के अनुसार वृद्धि होती हैI
     इसके फ्रूट फलस्वरूप एक भूस्वामी उस समय तक भूमि पर पूंजी तथा श्रम की इकाइयां लगाता जाएगा जब तक इन मिलने वाली सीमांत उपयोगिता सीमांत उपज की कीमत तथा उन पर लगाई जाने वाली सीमांत लागत बराबर ना हो जाए I
     इसे इसे सीमांत इकाइ को कोई लगाम प्राप्त नहीं होता तथा में जो  INTER MARGINAL अंतर ही लगान कहलाता है
    RENT UNDER INTENSIVE CULTIVATION
    WHEN THE LAND IS CULTIVATED INTENSIVELY, THE APPLICATION OF ADDITIONAL DOSES OF LABOUR AND CAPITAL BRINGS IN LESS AND LESS OF YIELD. SUBJECT TO LAW OF DIMINISHING RETURN. THE DOSE WHOSE COST IS JUST EQUAL TO MARGINAL RENT IS KNOWN AS NO RENT .
INTENSIVE CULTIVATION RENT 

    आलोचना ( CRITICISM)
1.       भूमि की शक्ति ना तो मौलिक होती है ना ही अविनाश होती है यदि भूमि पर खाद आदि ना डाली जाए तो अब जाओ शक्ति खत्म हो जाती है
2.        रिकार्डो का यह कथन के लोगों ने सबसे पहले अच्छी भूमि पर खेती की होगी ऐतिहासिक दृष्टि से गलत है
3.        अपने सिद्धांत में यह बताया है कि प्रत्येक देश में ऐसी भूमि होती है जिस पर लगान नहीं मिलता , ऐसी भूमिका पास जाना आवश्यक नहीं है
4.        रिकार्डो का यह कथन गलत माना जाता है भूमि के उपजाऊ अंतर के कारण पाया जाता है वास्तव में SCARCITY के कारण पाया जाता हैi
5.        कृषि उपज के मूल्य में शामिल नहीं होता I
6.       लगान केवल भूमि के लिए ही नहीं दिया जाताI
7.        लगान उत्पन्न होने के कारणों पर उचित प्रकाश नहीं डाला गया I
8.        भूमि के उपयोग होते हैं पूर्ण प्रतियोगिता की वास्तविक मान्यता है




No comments:

Post a Comment